
कोटखाई | एसएमरिकॉर्ड म्यूजिक हंट्र्स के बेनर तले शिमला में युवा पहाडी गायक पंकज शर्मा की पहली पहाड़ी अलबम संस्कृति ट्रेडिशन विमोचन किया। इस अलबम का विमोचन संगीत निर्देशक सुरेंद्र नेगी ने किया। इस मौके पर मशहूर पारंपरिक गायक चिराग ज्योति मजटा भी मौजूद थे। पहाड़ी गायक पंकज शर्मा रोहड़ू के पारसा गांव के रहने वाले हैं वे इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि इस अलबम का पहला पारंपरिक गीत ‘सूरी रे हुए उम्रौ पूरे’ को म्यूजिक हंट्र्ज साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment