
सोलन | थानाप्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राजेश पाल मानक मुख्य आरक्षी बेलीराम की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नवगांव के पास जिया लाल निवासी नवगांव के थैले से 470 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अर्की अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी दाड़लाघाट नरवीर राठौर ने बताया कि आरोपी जिया लाल को दाड़ला पुलिस ने सात माह के भीतर दूसरी बार मादक पदार्थ सहित दबोचा है। इससे पहले सितम्बर 2016 में भी इसे 40 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया था। पुलिस ने 470 ग्राम अफीम के साथ आरोपी दबोचा
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment