आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर शुरू

शिमला | आयुर्वेदिकचिकित्सा अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांचवां सत्र सोमवार से राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा में आरंभ हो गया है। शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुर्वेद निशा सिंह ने किया। उन्होंने ्रअपने संबोधन मे उन्होंने उपस्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को योग की ओर से सुलभ इलाज पर बल दिया इसके अतिरिक्त उन्होंने फील्ड में रही दिक्कतों के बारे मे भी जानकारी हासिल कर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार की मुख्य फेकल्टी सदस्य प्रोफेसर रीटा भल्ला ने योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि को बढ़ाए जाने के साथ योग के प्रयोगात्मक पहलु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के विशेष कार्य अधिकारी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कविता शर्मा प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर डॉ अनुराग विजय वर्गीय भी उपस्थित रहे।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews