
कार्यकारीउपायुक्त संदीप नेगी ने जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों का आह्वान किया है कि वे 2 से 5 मई तक कार्यान्वित किए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। नेगी यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संदीप ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान 2 मई को आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, वर्षाशालिकाओं इत्यादि पर लगाए पोस्टर एवं अन्य सामग्री साफ की जाएगी। इस कार्य में विशेष रूप से छात्रों का सहयोग लिया जाएगा। ऐसे अभियान में भाग लेने से जहां छात्र स्वच्छता के प्रति जागरूक बनेंगे वहीं ऐसे सामाजिक कार्यक्रम का भागीदार बनकर उनमें उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित होगी। पहले दिन शिक्षण संस्थानों के छात्र, नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्था शिक्षा क्रांति के स्वयं सेवी भाग लेंगे। अभियान के तहत यह भी बताया जाएगा कि सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर पोस्टर एवं बैनर लगाना अपराध है। नेगी ने कहा कि अभियान के प्रथम दिन कृषि विभाग द्वारा पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विशेष...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment