
किसानसभा ने निरमंड खंड की पंचायतों में मनरेगा की समस्याओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि 1 जून 2017 तक मनरेगा के जॉब कार्ड नहीं भरे गए और मनरेगा कानून सही ढंग से लागू नहीं किया गया, तो सभा संघर्ष का रास्ता अपनाएगी, इसकी जिम्मेवारी सरकार और मनरेगा स्टाफ की होगी। बीडीओको सौंपा पत्र किसानसभा की निरमंड इकाई ने पंचायतों की मनरेगा की समस्याओं को लेकर निरमंड बीडीओ कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने बीडीओ को शिकायत पत्र भी सौंपा। इकाई के अध्यक्ष पूर्ण चंद ने बताया कि निरमंड की 26 पंचायतों में अभी तक मनरेगा जॉब कार्ड नहीं भरा गया है। महिलाओं ने कहा कि उन्हें मस्टररोल दिखाया ही नहीं जाता है और तकनीकी स्टाफ या तो अंतिम दिन आता है या काम समाप्त होने के बाद आता है। जूनमहीने से भरे मजदूरों के जाएं जॉब कार्ड इतनाही नहीं कई सचिव और रोजगार सेवक मनरेगा मजदूरों से बतमीजी करते हैं। बीडीओ ने किसान सभा को आश्वासन दिया कि मनरेगा कानून को सही ढंग से लागू किया जाएगा। किसान सभा ने चेतवानी दी है की यदि 1 जून 2017 तक मनरेगा के...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment