Monday, May 1, 2017

विजेता को चांदी कप के साथ 35 हजार का इनाम

रामपुरकी दुर्गम पंचायत दरकाली में चांदी के कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दरकाली पंचायत के प्रधान शीरूराम डबरैही और उप प्रधान चेतन पाकला ने किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल दरकाली की ओर से किया जाता है। सफलआयोजन के लिए किया सारे प्रबंध युवकमंडल के अध्यक्ष जग्गी मरालू ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब की ओर खिलाडि़य़ों के लिए पूरा प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तरीय पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 35 हजार रुपए नकद सहित चांदी कप और उपविजेता टीम को 17 हजार रुपए नकद ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। इस ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की टीमें चांदी कप जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएगी। प्रतिस्पर्धा में विजेता का खिताब पाने के लिए करीब 40 टीमों के खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे। युवक मंडल के अध्यक्ष जग्गी मरालू ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दरकाली पंचायत के प्रधान करेंगे। विजेताओं को युवक मंडल दरकारली सम्मानित...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment