एलईडी तो लगाई, लेकिन नहीं बदले जा रहे पोल

जिलामुख्यालयिस्थत नगर परिषद एरिया में इन दिनों एलईडी बॉल्ब में स्ट्रीट लाइट्स को बदलने का कार्य बेशक तेजी पकड़ गया हो, लेकिन अब इन के कार्य को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। शहर में लाखों की लागत से इन्हें बदलने का कार्य चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यहां की गलियों में जिस हाल में पोल हैं, उन पर वैसे ही इन्हें टांगने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कई जगहों पर तो हालत यह है कि वर्षा का पानी ऊपर गिरने से यह बॉल्ब कभी भी खराब हो सकते हैं। इससे पहले भी दूसरी लाइटों के खराब रहने के कारण नगर परिषदों की बैठकों में पार्षदों की ओर से समस्याएं उठाने के मामले गर्माते रहे हैं। यही नहीं यहां कई वार्डों में जो इन लाइटों के लिए काफी समय पहले लगाए गए थे, उनकी भी दशा खस्ता होने लगी है। अब एलईडी बॉल्ब लगाने का बेशक कार्य शुरू हो गया हो, लेकिन जहां पोल नहीं है, वहां इन्हें वैसे ही लटकाया जा रहा है। नगर परिषद की मानें तो शहर में करीब 70 फीसदी एलईडी का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अब जहां पोल लगाने की भी जरूरत है, वहां यह कार्य कब होगा, किसी के पास जवाब नहीं है। नप की ओर से हर बैठक में शहर...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews