
सिटी रिपोर्टर | रामपुरबुशहर अगरसंगठन और कार्यकर्ता कहा तो मैं अगला विधान सभा चुनाव लडूंगा। ये बात सोमवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण परिषद रामपुर इकाई की बैठक में पूर्व बागवानी मंंत्री सिंघी राम ने कहीं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे। सिंघी राम ने कहा कि कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए छुटभैया नेताओं ने अनुसूचित जाति वर्ग को बदनाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को राजनीति से उपर उठकरर हमेश समाज के हित कार्य करना चाहिए। अधिकलोगों को संगठन से जोड़ें: उन्होंनेअखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण परिषद रामपुर के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रामपुर उपमंडल के सभ पंचायतों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़े और उनके समस्या को हल करने का प्रयास करे ताकि असहाय लोगों को उत्थान हो सकें। उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने का प्रयास करता हुं मेरे खिलाफ तरह-तरह से अनाप शनाप ब्यान बाजी और दूष्प्रचार करके मेरे छवि को बदनाम किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment