Tuesday, May 2, 2017

पंडोह डैम में व्यक्ति की लाश बरामद पुलिस ने जांच की शुरू

पंडोह | पंडोहडैम की ब्यास झील में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने सूचना मिलते ही लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है चौकी प्रभारी हेम राज ने बताया कि लाश लगभग एक महीना पुरानी लग रही है। इसकी आयु 40 के लगभग और कद 5 फुट 6 ईच है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबध में कुल्लु के सभी थाना को सूचित कर दिया गया है। लाश को जिला अस्पताल मंडी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। लाश को मंडी अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment