टिक्कर जिप वार्ड पर चेत राम आजाद की जीत

रोहड़ू :जिला परिषद चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ चेतराम आजाद। सिटी रिपोर्टर| रोहड़ू न्यायालयद्वारा लगाई रोक के हटने के बाद लंबित पड़े टिक्कर जिला परिषद वार्ड के मतों की गणना सोमवार को रोहडू के पॉलिटेक्निक कालेज में पूरी हुई। इस वार्ड से चुनाव मैदान में उतरे कुल छह प्रत्याशियों में से भाजपा समर्थित चेतराम आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस समर्थित जगदीश को 1145 मतों के अंतर से पराजित किया। सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में मतों की गिनती के लिए आठ टेबल लगाए गए थे। दिन भर मतों की गणना का कार्य चलता रहा। मतों की गिनती का काम पुरा होने पर शाम करीब छह बजे जिला परिषद के नतीजा घोषित किया गया टिक्कर जिला परिषद वार्ड पर कुल 17,276 वोट पड़े थे। इसमें जिसमें विजयी प्रत्याशी चेत राम आजाद को कुल 4969 मत पड़े। दूसरे नंबर पर जगदीश को 3824 मत पड़े। राम प्रकाश मोघटा को 2539 मत प्राप्त हुए। मोहिंद्र सिंह को 2253 मत पड़े। मेघ राज को 1964 मत पड़े। सुरजीत नरसेट को 1245 मत पड़े हैं। से 197 मत रद्द हुए हैं। तथा 285 मत नोटा को पड़े हैं। जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र 9 के पूर्व...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews