Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
ब्रांगपंचायत में ब्रांग पुल के पास जाइलो कार ढाक से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य सवार गंभीर घायल हो गए जिनमें से चार को जोनल हॉस्पिटल मंडी रेफर किया गया है। लड़भडोल से भड़यार गांव में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद एक मुस्लिम परिवार जाइलो गाड़ी में सवार होकर लौट रहा था। रास्ते में गाड़ी ब्रांग पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार शरीफ खान की मौके पर ही मौत हो गई। जाफर खान, जानकी, शबनम और यासमीन बीबी ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और घायलों को ढांक से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकाघाट अस्पताल लाया गया। इस हादसे के घायलों में तस्लीम, जाकीर, मकसूद, हबीब खान और दो साल की शम्मी शामिल है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया की सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई हैंl घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को जोनल हॉस्पिटल मंडी...
Post a Comment