Tuesday, May 2, 2017

एनएसएस स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित

ठियोग | जवाहरनवोदय विद्यालय ठियोग में चल रहे सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान भाग ले रहे 52 स्वयंसेवियों ने विद्यालय में तथा देवरीघाट गांव में रास्तों की तथा जलाशयों की साफ सफाई की स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व तथा बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय परिसर के सभागार में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी राकेश ने स्वयंसेवियों को किशोरावस्था में होने वाली विभिन्न समस्याओ तथा उनके समाधान के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान योगेश कुमार ने स्वयंसेवियों को व्याख्यान दिया। चिकित्सक डॉ. बाबूराम ने प्राथमिक चिकित्सा और एड्स के बारे में जागरूक किया स्वयंसेवियों ने नागरिक अस्पताल ठियोग का दौरा किया तथा मरीजों को फल वितरित किये स्वयंसेवियों ने अध्यापिका नील कमल नेगी के साथ देवरीघाट गांव में जाकर लोगों के साथ जाकर बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना 25 अप्रैल से आरंभ हुआ यह शिविर 1 मई चलेगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment