कश्मीर पंचायत में ठेका खुलने से पहले ही लोग उतरे विरोध में

नादौनब्लॉककी पिछड़ी पंचायत कश्मीर में शराब का ठेका खुलने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है। दाड़ में महिला मंडल सदस्यों ने इसकी भनक लगते ही पंचायत प्रधान सरला राणा को मौके पर बुलाया और पूछा कि ठेके के लिए एनओसी लोगों की बगैर सहमति से कैसे जारी की, जबकि प्रधान का कहना था कि पंचायत ने कोई एनओसी जारी नहीं की है। आप छानबीन करवा सकते हैं। उसके बाद इलाके की महिलाओं और पुरुषों ने पंचायत प्रधान की मौजूदगी में ठेके के विरोध में प्रदर्शन कर खूब नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि दाड़ या पंचायत के किसी भी इलाके में शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए। अगर यहां इसे खोला गया तो पंचायत की सभी महिलाएं धरना-प्रदर्शन के अलावा चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेगी। प्रधान सरला राणा और पूर्व प्रिंसिपल एवं समाजसेवी ध्रुव सिंह राणा ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए इसे जायज ठहराया और एनओसी नहीं देने की बात कही। सोमवार को पंचायत प्रधान ने डीसी और ईटीओ को लोगों का इस बारे शिकायती पत्र सौंपा दिया है। कई लोगों का कहना था कि पंचायत में अवैध शराब की बिक्री का धंधा भी जोरों पर चोरी...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews