सोलन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी रोगियों पर भारी

क्षेत्रीयअस्तपाल सोलन में सस्ते बेहतर इलाज की उम्मीद में आने वाले रोगियों को समय पर डॉक्टरों की सेवाएं नहीं मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण डॉक्टरों की कमी, वहीं प्रॉटोकॉल, कोर्ट एविडेंस नाइट ऑफ के कारण भी अस्तपाल की कई ओपीडी दिन के समय बंद रहती है। इससे सोलन शहर समेत शिमला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों से उपचार के लिए आने वाले राेगियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। अोपीडी में डॉक्टर सेवाएं नहीं मिलने से इस वर्ग को उपचार के लिए भटकना पड़ता है। डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पताल की कई आेपीडी बंद पड़ी है। इसके चलते रोगियों को आम बीमारी के उपचार के लिए भी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे ओपीडी में रश बढ़ जाता है। कुछ को तो ओपीडी के बाहर फर्श में बैठकर ही अपनी बारी को इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता है। सोलन अस्पताल में हर रोज करीब 1500 रोगियों का पंजीकरण होता है। इतने रोगियों के उपचार का जिम्मा अस्पताल में कार्यरत 20 डॉक्टरों पर है, लेकिन डॉक्टरों की कोर्ट एविडेंस, मेडिकल कैंप और प्रोटोकाॅल डयूटी की स्थिति में यह संख्या 15 के करीब रह जाती है।...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews