गुग्गा गाथा के अंश किए प्रस्तुत

हमीरपुर | भाषाएवं संस्कृति विभाग संस्कृति सदन सलासी में सोमवार को गुग्गा गाथा का आयोजन किया गया। जिसमें साहिल म्यूजिकल ग्रुप कांगू के कलाकारों शिवदयाल, शुभम, नरेश, राजेश, कांशी राम, सुनील कुमार, केहर सिंह, मनोज कुमार, जय चंद, मदन लाल, अक्षित कुमार आदि कलाकारों ने गुग्गा आरती, शिव कुंडली, गुग्गा जन्म, गुग्गा विवाह के अंश प्रस्तुत किए। डीएलओ सुनीला ठाकुर ने कहा कि गुग्गा गाथा जिसे झेड़ा या बार कहा जाता है, रक्षा बंधन के त्यौहार से लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक गाई जाती है। भाषा एवं संस्कृति विभाग सलासी में गूग्गा गाथा गाते कलाकार।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews