Monday, May 1, 2017

रोहड़ू में बिना पंजीकरण कुली का काम कर रहे प्रवासी मजदूर

रोहड़ूबस स्टैंड पर कूली का काम करने वाले नेपाली मजदूरों की मनमर्जी पंजीकरण नहीं होने की वजह से नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में करीब तीन दशकों से चली रही इस समस्या के निदान के लिए अभी तक प्रशासन, पुलिस नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन मजदूरों काे तो किसी थाने में पंजीकरण हुआ है, ही पुलिस खुफिया तंत्र के पास इनके बारे में कोई जानकारी है। रोहड़ू नगर में करीब दो दर्जन से अधिक नेपाली मूल के मजूदर कुली का काम कर रहे हैं। बाजार में चौबिसों घंटे पुलिस की नजर के सामने रहने वाले कुलियों के पास किसी भी प्रकार का कोई प्रमाण पत्र मौजूद नहीं है। अकसर अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए प्रवासी मजदूरों का स्थानीय थानों में पंजीकरण करवाने का राग अलापने वाली पुलिस स्वयं नगर में ही प्रवसी मजदूरों के पंजीकरण की जांच तक नहीं कर रही है। यहां पर कुली का काम करने वाले मजदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों से सामान गाड़ी से उतारने या चढ़ाने के ही 20 से पचास रुपए वसूले जा रहे हैं। इतना ही शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment