Monday, May 1, 2017

रामपुर स्कूल की छात्राएं नाची

रामपुर स्कूल में स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती छात्राएं। सिटी रिपोर्टर | सोलन हाईस्कूल रामपुर ने प्रथम स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में हेडमास्टर कमल किशोर शर्मा स्टाफ सदस्यों प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, तुलसी शर्मा, शशिकांत हिमेश अंगीरस ने शिरकत की। इस अवसर पर छात्रों ने गिद्दा, हरियाणवी गीत पंजाबी गीतों से समा बांध दिया। मुख्यातिथि ने कहा विद्यार्थियों में कुछ करने की थोड़ी सी भी सोच हो तो उसे दबाना नहीं चाहिए, अपितु उसे बाहर निकालना चाहिए। विद्यालय में आठवीं तक एक वर्ष पहले 42 बच्चे थे, परंतु आज 10वीं तक 73 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने एक वर्ष से अपनी अलग पहचान बनाई है और बहुत कुछ हासिल किया है। यह संभव तभी हो पाया, जब स्टाफ अभिभावकों की सोच सकारात्मक थी।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment