Monday, May 1, 2017

नाहन सर्किल के 95 कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा

प्रमोशनके लिए मांग पूरी होने पर इंटक यूनियन के सभी सदस्य खुश हैं। इसके लिए सुरजीत राणा, शिलाई के प्रधान तोताराम ठाकुर, नालागढ़ के प्रधान कैलाशा राणा, पांवटा के प्रधान मिजुदीन, नौहराधार के प्रधान संतोष कुमार और इंटक के सभी सदस्यों ने आईपीएच विभाग नाहन के अधीक्षण अभियंता एसके धीमान का आभार जताया है। चतुर्थ श्रेणी से वर्क इंस्पेक्टर के पदों को भरें सुरजीतराणा ने कहा कि आईपीएच विभाग में पूरे प्रदेश में वर्क इंस्पेक्टर श्रेणी के जो खाली पद हैं, उन पर चतुर्थ श्रेणी मैट्रिक पास कर्मचारियों की प्रमोशन करने के लिए इनकी डीपीसी राज्य स्तरीय सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के प्रमुख अभियंता कार्यालय शिमला से की जानी है। इसे लेकर भी जल्द ही प्रमुख अभियंता अनिल वाहरी से मिलेंगे, ताकि ऐसे पात्र कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिल सके। भास्कर न्यूज | सोलन कईसालों से प्रमोशन की राह देख रहे आईपीएच के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आखिर विभाग ने पदोन्नत कर तोहफा दे दिया है। आईपीएच के नाहन सर्किल के तहत आने वाले 95 कर्मचारियों को क्लास-थ्री में प्रमोट किया गया है। इससे...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment