देश के टॉप 50 स्वच्छ शहरों में शिमला भी, लेकिन 20 अंक नीचे गिरी रैंकिंग

नई दिल्ली. इंदौर को 434 शहरों में सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। जबकि भोपाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वहीं शिमला पिछले सर्वे में जहां 27वें स्थान पर था। नए सर्वे में वह 20 पायदान लुढ़ककर 47वें स्थान पर पहुंच गया है। आगे शिमला को और स्वच्छ रखने में कहां रह गई कमी...   शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने स्वच्छ सर्वे रिलीज किया। ये सर्वे जनवरी से फरवरी के बीच किया था। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2014 में हुई थी। जिसका मकसद 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त करना है। वहीं पंजाब के दो शहर टॉप 50 से भी बाहर हो गए हैं।   देश के स्वच्छ शहरों की सूची में शिमला 47वें स्थान पर है। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ लिस्ट में कुल्लू 259वें स्थान पर रहा। चंडीगढ़ 11वें नंबर रहा है। पिछले साल शिमला स्वच्छ शहरों में 27वें स्थान पर था।   पिछले साल की तुलना में शिमला का रैंक 20 अंक गिरा। शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ शहरों की सूची उसी शहर में रहने वाले लोगों के फीडबैक, मंत्रालय की टीम की रिपोर्ट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को आधार बनाई है। शिमला को देश-विदेश में खूबसूरत...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment