
संघ ने की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल की मांग संघने मांग की है कि शिक्षकों की सेवानिवृति की आयु 58 साल से बढ़ा कर 62 साल की जाए। सभी श्रेणी के अध्यापकों की सेवानिवृति की आयु को चार साल बढ़ाए जाने की मांग की है। इसमें मैडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय का टीचिंग स्टाफ भी शामिल है। प्रवक्ताओं के पद नाम को बहाल करने की भी मांग करता आया है। अपने मांग पत्र में संघ ने लिखा है कि पीजीटी की जगह सरकार पहले की तरह प्रवक्ता के नाम को बहाल करे। प्रदेश के सभी उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में डाटा एंटी ऑपरेटरों के पदों को भरे जाने की मांग की है। इससे जहां बेरोजगारों को काम के अवसर प्रदान किए जाएंगें वहीं स्कूल के काम में तेजी आएगी। ग्रेड पे को लेकर लगाई गई दो साल की कंडीशन को भी हटाने की मांग की है। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि जब कोई शिक्षक प्रमोट होता है तो उसे उसी तारीख से ग्रेड पे का लाभ प्रदान किया जाए। उसे रिवाइज्ड ग्रेड पे दिया जाए। इसी तरह संघ ने टीजीटी शास्त्री और भाषा अध्यापकों को आरटीई नोर्मस की तर्ज पर ग्रांट दिए जाने की मांग की है। पूनम भारद्वाज | शिमला ...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment