Monday, May 1, 2017

टुटू में लगा शिविर, 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

शिमला | नवजागृति वेलफेयर सोसाइटी की ओर से टुटू के लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आईजीएमसी के एमडी चेस्ट डॉ. संजीव प्रभाकर और रिपन के मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. राकेश शांडिल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सोसाइटी के महासचिव कमलेश वर्मा ने बताया कि सोसाइटी की ओर से यह पहला प्रयास किया गया था। भविष्य में इस तरह के प्रयास होंगे। महासचिव ने सहयोग के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेपी शर्मा का आभार व्यक्त किया। शिविर का शुभारंभ 93 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक प्यारे लाल गुप्ता ने किया। शिविर के समापन पर समाजसेवी देशराज शर्मा ने चिकित्सकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सोसाइटी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने सहयोग दिया।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment