वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक, 13-14 मई को सुबह से रात तक प्रतिबंध

शिमला. जिला दंडाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि 13 व 14 मई को प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक नवबहार से संजौली तक आने व जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।   यह प्रतिबंध नवबहार के निकट काली ढांक की पहाड़ी की कटिंग के दौरान गिरने वाले पत्थर व मलवे से आमजन की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। इस अवधि के दौरान इस सड़क के वाहनों की आवाजाही संजौली चैक से विक्ट्री टनल वाया लक्कड़ बाजार होगी। उपायुक्त ने बताया कि यह प्रतिबंध नवबहार के निकट काली ढांक की कटिंग के कार्य के दौरान इस सड़क पर आवाजाही करने वाले नागरिकों व वाहनों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए लगाया गया है।   उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डिविजन नंबर-1 को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में मरम्मत की जाने वाली सड़क के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस अवधि के दौरान अपने घरों से बाहर रहने का संदेश दिया जाए।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment