
रामपुर बुशहर | रावमास्कूल दत्तनगर में शनिवार को विश्व वेटरनरी दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान स्कूल में पशुपालन विभाग ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। पशुपालन विभाग रामपुर के प्रभारी डॉ. तरुण ठाकुर ने बताया कि विश्व वेटनरी दिवस अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। जिसमें इस वर्ष एन्टीमाइक्रोबिल रेजिस्टेट के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ. कुबेर शर्मा ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, डॉ. सुरेश कपूर द्वारा सभागार में उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को रेबीज जैसी बीमारी के बारे में ्रबताया। पशुपालन विभाग दत्तनगर के प्रभारी डॉ. अनिल चौहान ने पशुपालन व्यवसाय से स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए तरीके बताए। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य ने इस आयोजन के लिए पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया और छात्रों को पशु चिकित्सा में मौके तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके स्कूल के स्टॉफ पशुपालन विभाग के कई चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment