Tuesday, April 4, 2017

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहा रामायण पाठ, सैकड़ों भक्त पहुंच रहे

शिमला | श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में इन दिनों रामायण पाठ चल रहा है। वहीं, प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु नवरात्र उत्सव पर यहां मथा टेकने पहुंच रहे हंै। हनुमान मंदिर कमेटी के पुजारी पंडित संजय शास्त्री ने कहा कि अखंड रामायण पाठ तीन अप्रैल से आरंभ होगा और चार अप्रैल तक चलेगा। इस दिन रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक चलेगा। प्रबंध कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा। संजय शास्त्री ने कहा कि ये हिमाचल का इकलौता पंचमुखी हनुमान मंदिर है। उन्होंने कहा कि कमेटी 2008 से लगातार राम नवमी हनुमान जयंती पर अखंड रामायण का आयोजन करती रही है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment