
ठियोग | ठियोगउपमंडल की मझार, बणी, शटैयां पंचायतों ने परिवहन निगम से भेखलटी मशोबरा ढली सड़क पर नियमित बस सेवा चलाने की मांग की है। बणी पंचायत के प्रधान राजेंद्र झीना, शटैयां पंचायत प्रधान चंदन जोगी, मझार पंचायत प्रधान राम किशन के अलावा इस सड़क में आने वाली कुफरी श्वाह पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि यह सड़क इन पंचायतों के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कुछ दिन पहले इस सड़क पर एक निजी बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद वह बंद हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क पर परिवहन निगम की नियमित बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। मझार पंचायत के प्रधान रामकिशन ने मांग की है कि ढली मशोबरा होते हुए वाया भेखलटी उनकी पंचायत के गांव लगाल तक बस सेवा शुरू की जाए।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment