
ठियोगकी दूरदराज की पंचायत धार कंदरू में स्थित जमा दो स्कूल में अध्यापकों की भारी कमी के चलते छात्रों अभिभावकों में चिंता व्याप्त है। इस स्कूल में कई अध्यापकों के पद पिछले साल भी खाली थे, जबकि विभाग ने मार्च माह में टीजीटी मेडिकल और पीजीटी इकोनोमिक्स के अध्यापकों को भी यहां से बदल दिया गया। इससे यहां के लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है। पंचायत के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल में सात अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं और 28 मार्च को वे लोग इसे लेकर मुख्यमंत्री से भी मिले थे। इस मौके पर स्कूल एसएमसी के पदाधिकारी भी साथ थे। मुख्यमंत्री ने खाली पदों को भरने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि स्कूल में इन दो अध्यापकों के तबादले से पहले टीजीटी आर्ट्स, के दो पद, शास्त्री का एक पद, कला अध्यापक और पीजीटी गणित के पद भी रिक्त पड़े हुए है। इससे यहां पढ़ रहे एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। दूरदराज की इस पंचायत से छात्र छात्राएं अन्य स्कूलों में भी पढ़ने के लिए नहीं जा सकते। उपप्रधान ने कहा कि यदि विभाग ने जल्द अध्यापकों के ये सभी...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment