
रामपुर बुशहर | सातअप्रैल से राजपुरा स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा। राजपुरा गांव के ग्रीन पार्क (शाहु) स्टेडियम में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी। शुभारंभ भड़ावली पंचायत प्रधान सत्या कायथ, उप प्रधान दिनेश खमराल और पंचायत सदस्य करेंगे। क्लब के सदस्य सोनू चौहान ने बताया कि क्रिकेट स्पर्धा में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय पिच पर खेलने का मौका मिलेगा। इसमें किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिले से आए खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज पांच हजार रुपये नकद, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट कीपर और बेस्ट क्षेत्र रक्षक को 1500 नकद और अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment