
शहरीविकास मंत्री के बाद अब परिवहन मंत्री जीएस बाली भी हैकरों के शिकार हो गए। हैकरों ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है और फेसबुक लाइव के माध्यम से किए संवाद के वीडियो को डिलीट कर दिया है। हालांकि, परिवहन मंत्री ने फेसबुक अकाउंट को फिर से एक्सेस कर लिया है, लेकिन डिलीट वीडियो रिकवर नहीं किया जा सकता है। परिवहन मंत्री ने अकाउंट हैक करने को लेकर कांगड़ा में पुलिस को शिकायत दी है। परिवहन मंत्री बाली ने बताया कि रविवार को उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से लाेगों से संवाद किया था। शाम को उनके अकाउंट से संवाद का वीडियो किसी ने डिलीट कर दिया। परिवहन मंत्री ने बताया कि फेसबुक लाइव के माध्यम से वीडियो संवाद को लोग खासे पसंद कर रहे हैं। बाली ने बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट को दोबारा से एक्सेस कर सिक्योर तो कर लिया है, लेकिन वे डिलीट वीडियो रिकवर नहीं कर पाए हैं। बाली की शिकायत को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा से पुलिस मामले को जांच के लिए स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला भेज रही है। अकाउंट हैक के मामले की जांच साइबर पुलिस ही...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment