Thursday, April 13, 2017

अब स्मार्ट क्लास रूम में होगी पढ़ाई

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नए विभाग में इसी सत्र में छात्रों को स्मार्ट क्लास रूम में कक्षाएं लगाने का मौका मिलेगा। इसके लिए विभाग को विश्वविद्यालय के साइंस विभाग में मिले कमरों की मरम्मत कर उन्हें स्मार्ट क्लास रूम में तबदील किया जाएगा। इस कार्य के लिए निवेदाएं भी विभाग की ओर से आमंत्रित कर ली गई हैं। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर छात्रों को इसी सत्र से यह सुविधा विवि प्रशासन की ओर से छात्रों को दी जाएगी। विभाग में नए सत्र से सभी कोर्सेज के छात्रों को इन्हीं स्मार्ट क्लास रूम में छात्रों को बेहतर सुविधाएं विभाग द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय की ओर से स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए 23 लाख रुपए की राशि भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई है। अभी तक जहां विभाग के पास छात्रों के लिए बेहतर क्लास रूम नहीं है, तो अब जो क्लास रूम विवि की ओर से मुहैया करवाए गए हैं उन्हें ही बेहतर बना कर छात्रों को नए सत्र में देने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है। वर्तमान समय में विभाग में चार डिग्री कोर्स और एक डिप्लोमा कोर्स चल रहा है। कोर्स में छात्रों की संख्या तो अधिक है, लेकिन इनके लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा पर्याप्त क्लास रूम भी छात्रों को देने के लिए विभाग को अभी मुहैया नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अब चार कमरों को क्लास रूम बनाने का कार्य विभाग की ओर पूरा किया जाएगा। विभाग में एमएससी एन्वायरनमेंट साइंस, एमबीए रूरल डिवेलपमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट और मिनिएचर पेंटिंग में कोर्स छात्रों के लिए चल रहे हैं। इन कोर्सेज में दो कोर्स की कक्षाएं इन क्लास रूम में चल  रही हैं।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment