शिमला — उपायुक्त शिमला व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रोहन चंद ठाकुर बताया कि नगर निगम शिमला चुनाव के संदर्भ में तैयार प्रारूप मतदाता सूची में कुल 63,259 मतदाता हैं, जिनमें 33,803 पुरुष मतदाता, 29,603 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-एक भराड़ी में कुल 2243 मतदाताओं में 1206 पुरुष व 1037 महिलाएं, वार्ड नंबर-दो रुल्दुभट्टा में कुल 3868 मतदाताओं में 2131 पुरुष व 1737 महिला मतदाता, वार्ड नंबर-तीन कैथू में कुल 1673 मतदाताओं में से 851 पुरुष व 822 महिला मतदाता, वार्ड नंबर-चार अन्नाडेल में कुल 3165 मतदाताओं में से 1627 पुरुष व 1538 महिला मतदाता, वार्ड नंबर-पांच समरहिल में कुल 1979 मतदाताओं में से 1008 पुरुष व 971 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-छह टुटू में कुल 1889 मतदाताओं में से 995 पुरुष व 894 महिला मतदाता, वार्ड नंबर-सात मझियाट में कुल 946 मतदाता, वार्ड नंबर-आठ बालुगंज में कुल 807 मतदाता, वार्ड नंबर-नौ कच्चीघाटी में कुल 677 मतदाता, वार्ड नंबर-10 टुटीकंडी में कुल 2365 मतदाताओं में से 1268 पुरुष व 1097 महिला मतदाता हैं। वार्ड नंबर-11 नाभा में कुल 2235 मतदाता,वार्ड नंबर-12 फागली में कुल 2680 मतदाता, वार्ड नंबर- 13 कृष्णानगर में कुल 4145 मतदाता, वार्ड नंबर-14 राम बाजार गंज में कुल 2940 हैं। वार्ड नंबर-15 लोअर बाजार में कुल 1632 हैं। वार्ड नंबर-16 जाखू में कुल 1860 मतदाता,वार्ड नंबर-17 बैनमोर में कुल 2280 मतदाता,वार्ड नंबर-18 इंजनघर में कुल 2699 मतदाता, वार्ड नंबर- 19 संजौली चौक में कुल 2508 मतदाता,वार्ड नंबर-20 अपर ढली में 251 मतदाताओं में 126 पुरुष और 125 महिला मतदाता हैं। वार्ड नंबर-21 लोअर ढली में कुल 1052 मतदाताओं में 545 पुरुष और 507 महिला मतदाता, वार्ड नंबर-22 शांति विहार में कुल 687 मतदाताओं में से 345 पुरुष तथा 342 महिला मतदाता हैं। वार्ड नंबर-23 भट्टाकुफर में कुल 364 मतदाता में से 212 पुरुष और 152 महिला मतदाता तथा वार्ड नंबर-24 सांगटी में कुल 1257 मतदाताओं में से 694 पुरुष हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment