Tuesday, April 4, 2017

चिकनी पुल बनने का रास्ता साफ, विभाग को राशि जारी

राजपुरासे ढ़ाग उपरली सहित एक दर्जन गांवों को जोड़ने के लिए चिकनी खड्ड पर बनने वाले पुल के लिए रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने बीबीएनडीए से लोनिवि को राशि दे दी है। पुल निर्माण से एक दर्जन से ज्यादा गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। लोगों की ये पुरानी मांग थी। सरकार ने इसके लिए राशि मुहैया करवा पूरा किया है। लोगों ने प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया है। इस पुल के निर्माण होने से ढ़ाग उपरली, कंगनवाल, ढ़ाग निहली, प्लासी, ढाणा, रामपुर, बसौट, माजरा समेत एक दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ता था परन्तु अब प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए यहां पर नया पुल लगाने की राशि मुहैया करवा दी है। अभी हाल में होने वाले मु यमंत्री के दौरे के दौरान इस पुल के नींव का पत्थर रखा जाएगा। बीबीएनडीए के सीईओ राजीव शर्मा ने लोनिवि के सहायक अभियंता को यह दो करोड़, 73 लाख और 21 हजार रुपए का राशि दे दी है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment