Tuesday, April 4, 2017

एसडीएम रामपुर ने 11 पटवारियों को लैपटाप वितरित किए

भास्कर न्यूज | रामपुर बुशहर रामपुरउममंडल के 32 पटवार सर्कल में से 11 पटवारियों को ऑनलाइन राजस्व कार्य करने के लिए लैपटाप दिए गए, ताकि पटवार सर्कल में राजस्व कार्यों को लेकर कोई परेशानी हो। एसडीएम रामपुर डॉ निपुण जिंदल ने सोमवार को क्षेत्र के 11 पटवारियों को लैपटाप दिए। उन्होंने कहा कि लैपटाप देने के बाद सभी राजस्व कार्यो को पटवारी ऑललाईन कर सकते हैं। नेटचलाने के लिए डोंगल भी दिए जाएंगे: उन्होंनेकहा जल्द ही नेट चलाने के लिए डोंगल भी वितरित किए जाएंगे 32 पटवारी सर्कल में से अभी फिलहाल 11 पटवारियों को लैपटाप दिए गए हैं। इस मौके तहसीलदार विवेक नेगी के अलावा कई अन्य पटवारी मौजूद रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment