रोहड़ू – रोहड़ू में माता के मंदिरो में इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कई मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी चल रहा है। सुप्रसिद्ध हाटकोटी में नवरात्र के दौरान प्रतिदिन भंडारा चल रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग भंडारा चख कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं। सप्तमी के अवसर पर हाटकोटी में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारा चखा। हालांकि छुट्टी के दिन रविवार को हाटकोटी मंदिर में भारी भीड़ रही और मंगलवार को नवरात्र की छुट्टी है, जिससे अष्टमी और नवमी में काफी भीड़ होने की संभावना भी है, जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। मंदिर न्याय कमेटी सदस्य यशवंत छाजटा ने बताया कि इस नवरात्र में दस हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जबकि अब तक पांच हजार से अधिक लोग माता के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। इसके अलावा रोहड़ू के अन्य क्षेत्रों में भी माता के मंदिर है, जहां पर भी लोग आ रहे हैं। माता कोट और सोलह सावणी शक्तिनगर माता के मंदिर में भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है। सोलह सावणी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धनी राम बागड़ी ने बताया कि नवरात्र के उपलक्ष्य पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है और मंदिर में देवता साहिब किलबालू भी नवरात्र के अवसर पर यज्ञ में विराजमान हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment