Thursday, April 13, 2017

‘रेवेले’ कार्यक्रम में नाटियों पर थिरके छात्र

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई द्वारा आयोजित रेवेले कार्यक्रम (सांस्कृतिक कार्यक्रम) में दूसरे दिन छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम में पूर्व एसएफआई प्रदेश राज्य कमेटी सदस्य व शिमला शहर के मेयर संजय चौहान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विवि एसएफआई इकाई अध्यक्ष रोनी भूलूनी ने मुख्यातिथि तथा छात्रों का स्वागत किया तथा एसएफआई इकाई सह सचिव जीवन ठाकुर ने कार्यक्रम में आने पर संजय चौहान तथा छात्रों का धन्यवाद किया। संजय चौहान ने छात्रों को विवि सभागार में संबोधित करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों का फीस वृद्धि के ऊपर विरोध का समर्थन करते हुए सरकारों की छात्रों को शिक्षा से दूर करने वाली नीतियों का डटकर कटाक्ष किया।  कार्यक्रम में सबसे पहले एलएसएम के छात्रों ने एक्शन सांग किया, जिसका विषय गंगा की लहरे था, जिसमें गांव के परिवेश में किसानों की खेती, मजदूरों की कड़ी मेहनत का जिक्र किया गया। उसके बाद  नाटियों में शिमला नाटी, सुकेती नाटी पर धमाल मचा।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment