Thursday, April 13, 2017

भुट्टी स्कूल को मिली साइंस लैब

मतियाना —  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी व बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने बुधवार को थानाधार में दो करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय बारूबाग (थानाधार) का शिलान्यास किया। उन्होंने भुट्टी में 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन और 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी के विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विकास व समाज के हर वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित यह चार वर्ष सेवा व सुशासन की मिसाल हैं। इस अवधि के दौरान प्रदेश सरकार ने अनेक महत्त्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं। सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति दी है। प्रदेश शिक्षा एवं समग्र विकास में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य आंका गया है। कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 35 हजार रुपए किया गया है। उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की गई है। राज्य में सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजीव गांधी अन्न योजना लागू की गई है। जिला शिमला में गत साढ़े चार सालों में 116 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च कर 1461 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया। विद्या स्टोक्स ने लोगों से विकास कार्यों में मिलजुलकर सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर एचपीएमसी के निदेशक प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएसआईडीसी अतुल शर्मा, पंचायत समिति चेयरमैन मीना शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य दलीप जरेट, चेयरमैन एनएसी नारकंडा कमलेश कैंथला, प्रधान ग्राम पंचायत भुट्टी विनोद रोच, प्रधान ग्राम पंचायत थानाधार अमर सिंह नलवा, उपप्रधान रणवीर ठाकुर व गणमान्य लोग उपस्थित थे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment