Wednesday, April 5, 2017

एचआरटीसी पेंशनरों की लंबित पेंशन का हो भुगतान

नालागढ़ | पेंशनर्जकल्याण संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचआरटीसी की बसों में 30 प्रतिशत छूट देने के लिए आभार प्रकट किया गया। पेंशनर्ज कल्याण संघ की नालागढ़ इकाई की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में अायोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरबंस लाल ने की। इस मौके पर सुच्चा सिंह, लाल कृष्ण मेहता, जसवंत सैणी, हाकम सिंह, देव प्रयाग, प्रताप मेहता आदि उपस्थित रहे। संघ के अध्यक्ष हरबंस सैणी ने सरकार द्वारा 65-70-75 में 5-10-15 की वार्षिक वृद्धि को मूल वेतन में शामिल किए जाने पर सरकार का आभार जताया और इसकी अधिसूचना जारी करने की मांग की उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों की पिछले दो वर्षों से लंबित पड़ी पेंशन को शीघ्र जारी किया जाए संघ ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए आयु सीमा समाप्त की जाए।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment