Thursday, April 13, 2017

शहर के कनलोग वार्ड में सब कुछ आधा-अधूरा

लोगों को आज तक वार्ड में नहीं मिली पार्किंग-पार्क खेल मैदान की सुविधा, पार्षद के दर्शन भी दुर्लभ

शिमला —  नगर निगम शिमला कनलोग वार्ड वार्ड में कई बड़े-बड़े संस्थान हैं, लेकिन लोगों की समस्याएं अभी भी जस की तस हैं। शहर के दूसरे वार्ड की तरह कनलोग वार्ड में भी लोग पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं, जो एक-दो पार्किंग बनी है वह नाकाफी है। लोगों की शिकायत है कि पार्षद के दर्शन बहुत कम होते हैं।  शहर के नजदीक का वार्ड होने के बावजूद यहां सफाई मनमर्जी से होती है। सड़कों के किनारे गंदगी पड़ी रहती है। हालांकि घरों से डोर-टू-डोर गारबेज व्यवस्था ठीक है, लेकिन सड़कों और गलियों में व्यवस्था काफी खराब है। जंगलों से घिरे इस वार्ड में सबसे बड़ी परेशानी आवारा कुत्तों और बंदरों व लंगूरों की है। तेंदुए का भी खौफ लोगों को सताता है। पानी चौथे-पांचवें दिन मिलता है वह भी महज कुछ घंटों के लिए। बच्चों के खेलने के लिए पार्क तक की व्यवस्था नहीं है। बुजुर्गों के लिए पार्क नहीं। बच्चे सड़कों पर खेलते हैं,तो बुजुर्ग ट्रैफिक के डर से सड़कों पर भी टहल नहीं सकते।

वार्ड में संस्थान

*  ओक ओवर

*  कमला नेहरू अस्पताल

*  एडवर्ड स्कूल

*  चौपाल सदन

*  सीपीआरआई

जंगली जानवरों का आतंक

कनलोग वार्ड पेड़ों से घिरा है। यहां पर जंगली जानवरों का  काफी आतंक है। रास्ते में बंदर और आवारा कुत्ते अकसर बच्चों और महिलाओं पर हमला कर देते हैं।

नालों में पसरी गंदगी

कनलोग में ज्यादा नाले नहीं है,लेकिन जो हैं वह गंदगी से अटे पड़े हैं। इन नालों में प्लास्टिक, खाली बोतलों समेत तमाम तरह की गंदगी भरी पड़ी है।

रास्तों पर गंदगी का कब्जा

कनलोग में कई जगह रास्तों के किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। इनमें भी बोतलों व प्लास्टिक के कागजों की भरमार है। लोगों का कहना है कि वार्ड की सफाई नियमित तौर पर नहीं होती।

पार्किंग को तरसे लोग

कनलोग में पार्किंग की भी पूरी सुविधा नहीं। इसलिए मजबूरी में सड़कों पर ही गाडि़यां पार्क की जाती हैं। ऐसे में कई बार एंबुलेंस तक को आने-जाने में परेशानी होती है।

 वार्ड में पानी को मारामारी

कनलोग  में भी लोगों को बमुश्किल तीसरे-चौथे दिन पानी मिल पाता है। यहां पर जो पानी के प्राकृतिक स्रोत हैं वह देखरेख के अभाव में प्रदूषित हो चुके हैं।

कनलोग में सड़कों पर खेलते हैं बच्चे, चौथे दिन आता है पानी

कैसे होगा स्मार्ट वार्ड

कुछ ऐसे हैं वार्ड के आंकड़े

* जनसंख्या-    छह हजार

* मतदाता-      पांच हजार

* पुरुष-           2800

* महिलाएं-      2200

* बीपीएल-      137

* साक्षरता-      85 फीसदी

* रोजगार-       95 फीसदी

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पार्षद

बलराज कुमार का कहना है कि पार्षद को जिस उम्मीद से चुन कर भेजा गया था वह पूरी नहीं हो पाई है। वार्ड में समस्याएं जस की तस हैं। न पार्किंग पूरी न पानी। आसपास सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। शाम होते ही शरारती तत्त्वों का जमावड़ा लग जाता है।

वार्ड के रास्तों की हालत खस्ता

बुद्धि सिंह शांडिल का कहना है कि रास्तों पर कई जगह गंदगी है।  बुजुर्गों के लिए कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां वे कुछ पलों के लिए टहल सकें। आसपास के नालों की वजह से वातावरण भी खराब हो रहा है।

सफाई व्यवस्था खोल रही पोल

सचिन आनंद सूद का कहना है कि शहर तो स्मार्ट सफाई  से बनता है। वार्ड में रोजाना नहीं तो एक दिन छोड़कर सफाई होनी चाहिए, लेकिन कनलोग में करीब दस दिन बाद एक साथ आठ दस कर्मचारी आते हैं और सफाई करते हैं।

वार्ड में कुछ भी सुविधा नहीं

रजनी बाला का कहना है कि वार्ड में न तो पानी की व्यवस्था है न सफाई की। वार्ड में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे यह कहा जाए कि कनलोग ऐसे शहर का वार्ड है, जो स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल है।

वार्ड में न पार्क, न मैदान

प्रेरणा का कहना है कि यहां बंदरों का बहुत ज्यादा आतंक है। जब छात्र स्कूल से आते हैं तो रास्ते में बंदर, लंगूर और कुत्तों की लाइन लगी होती है। कुछ दिन पहले ही उनकी एक दोस्त को लंगूर ने नोचा था। बच्चों को खेलने के लिए कहीं कोई पार्क या खेल का मैदान तक नहीं है।

वार्ड के विकास में नहीं कोई कमी

कनलोग वार्ड के पार्षद आलोक पठानिया का कहना है कि उन्होंने पिछले पांच साल में लोगों की मुख्य समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया। वार्ड में लगभग सभी जगह सीवरेज लाइन पहुंचाई गई। सात शौचालय बनाए गए और लाइट्स की भी व्यवस्था की गई। पार्किंग का निर्माण भी किया गया है और बच्चों के लिए भी पार्क की व्यवस्था की गई है। हाल ही में 60 लाख रुपए के कार्य मंजूर किए गए हैं, जिससे विभिन्न विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।

वार्ड में इन योजनाओं पर हुआ काम

*  वार्ड में नई एलईडी लाइट्स लगाई गईं

* अधिकतर घरों तक पहुंची सीवरेज लाइन

* सात सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण

* एंबुलेंस रोड का निर्माण

वार्ड में वीआईपी 

* नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रशांत सरकैक

* एक्स मेयर मधु सूद

* एमसी के पार्षद आलोक पठानिया

इन पर होना है काम

* दो पार्किंग का निर्माण

* 60 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य

* सड़क की टायरिंग का कार्य भी जल्द होगा शुरू

* बच्चों के लिए पार्क बनाने की योजना


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment