
ऊना-हमीरपुरहाईवे पर यहां एक्सिस बैंक के नजदीक झाड़ियों से एक नवजात शिशु का शव मिला है। जो पायजामा में लपेट कर रखा हुआ था। नवजात को झाड़ियों में किसने फैंका, अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस एक्सिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। क्योंकि जिस जगह नवजात को झाड़ियों में रखा गया था, वह बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के दायरे में आता है। ऐसे में पुलिस को मामले को सुलझाने में बड़ी मदद मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह के वक्त किसी ने यहां एक्सिस बैंक के सामने झाड़ियों में एक नवजात शिशु को पड़े देखा, जिसे वहां छिपाया हुआ था। जैसे ही नवजात शिशु मिलने की खबर फैली, आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और झाड़ियों के बीच पड़े नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। लेकिन नवजात को झाड़ियों में फैंकने वाले का कोई सुराग नहीं चल पाया है। अब पुलिस रीजनल अस्पताल...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment