
भास्कर न्यूज | हमीरपुर/ भोरंज चुनावप्रचारके अहम पड़ाव पर भाजपा के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल संग पूरी तरह डेरा डाले हुए हैं, जबकि कांग्रेस के वर्कर्स को अभी भी आWक्सीजन की दरकार है। गुटबाजी तो इधर भी है और उधर भी, मगर भाजपा के लिए सुकून लायक यह है कि उसके दिग्गज तमाम नेता हल्के में लगातार बने हुए हैं, जबकि कांग्रेस में स्थिति अलग है। खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भरेड़ी की जनसभा में यह कहकर कांग्रेसियों को अजीबोगरीब संकट में डाल गए हैं कि सरकार पर इस चुनाव की हार और जीत का कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उपचुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आने पर पार्टी के तमाम नेता उनकी जनसभा में दिखते हैं ,लेकिन उनके यहां से जाते ही यह स्थिति बिल्कुल अलग हो जाती है। कांग्रेस में पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बीते रोज जनसभाएं कर लौट गए हैं। दोबारा कब आएंगेω इसका अभी कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन क्षेत्र में जिन मंत्रियों की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगी थी, उनमें कई औपचारिकता निभाकर लौट गए हैंै। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी दिक्कत इस बात...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment