Thursday, April 13, 2017

डीसी ने जांचा चौपाल का विकास

नेरवा,चौपाल —  उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चौपाल विकास खंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर वहां पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की व पंचायतों द्वारा किए जा रहे मनरेगा, 14वां वित्तायोग के तहत  किए जा रहे व अन्य विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायती राज से जुड़े कर्मचारियों को सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जल्द व सही रूप से क्रियान्वित करने एवं इनका लाभ लोगों तक पंहुचाने की हिदायतें भी दी। इस दौरान उनके साथ उपमंडलाधिकारी चौपाल अनिल चौहान व खंड विकास अधिकारी चौपाल निशांत शर्मा भी मौजूद रहे व उन्हें पंचायतों में हो रहे कार्यों एवं अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विकास खंड की बिजमल, खूंद न्योल, मानु भविया व न्योल टिकरी पंचायतों का दौरा किया। डीसी शिमला रोहन ठाकुर ने उपतहसील नेरवा के कार्यालय के निजी भवन से नेरवा के भठी नाला में राजस्व विभाग के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरण के बाद उसका विधिवत शुभारंभ किया व नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि उपतहसील नेरवा का कार्यालय साढ़े तीन दशक से एक किराए के भवन में चल रहा था व यह सड़क से करीब आधा किलोमीटर दूर था। यहां तक पहुंचने में खासकर बुजुर्गों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। कार्यालय का नया भवन सड़क किनारे बनाया गया है। अब लोगों को दिक्क्तों का सामना नहीं करना पडे़गा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों के राजस्व संबंधी कार्यों को यथासंभव शीघ्र निपटाएं। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरी का निरीक्षण भी किया व इस दौरान स्कूल के छठी एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, परंतु इस प्रतिभा को तराशने में छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों को ही नहीं समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment