
रामपुर बुशहर | ब्लॉककांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक सोमवार को हुक्म सिंह की अध्यक्षता में हुई। अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव डीडी कश्यप और कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष बृजलाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में 14 अप्रैल को पदम छात्र स्कूल रामपुर के सभागार में अंबेडकर जयंती मनाने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष टिका विक्रमादित्य सिंह द्वारा बतौर मुख्यातिथि शरीक होने का निमंत्रण स्वीकार करने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया अनुसूचित जाति की अगली बैठक 12 अप्रैल को परिधि गृह में होगी। इस मौके पर विशेषर लाल, मीना देवी, कमल दास, पूर्ण सुख सौहटा, रघु दास कश्यप, प्रेम कुमार, कौशल्या जोशी, जानकी दास, पवना, चुनी लाल, चमन लाल, राजकुमार थांटी, रूकमणी और रोशन लाल मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment