
सिटी रिपोर्टर | रामपुर बुशहर रामपुरकॉलेज के सभागार में सोमवार को नोग वैली छात्र एसोसिएसन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रबंधक ओद्योगिक विभाग कृष्ण नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। सबसे पहले कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यातिथि अन्य लोगों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रममें पहाड़ी नाटी रही विशेष आकर्षण : सभागारमें आयोजित कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। छात्राओं ने ‘शालू तेरे नखरे’, ‘झूमका झूमका तेरे कानो रे झूमका’ और ‘मोनिका मेरी मोनिका’ गीतों पर नॉन स्टाप पहाड़ी नाटी पेश कर धमाल मचाया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके अलावा कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने मनमोहक क्लासिकल नृत्य पेश किया। इसके अलावा कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एसी भारद्वाज और अव्य ने एक से अनेक पहाड़ी गानों से छात्रों को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर शिंगला पंचायत प्रधान बिमला कश्यप, लालसा पंचायत प्रधान राम कुमार शर्मा, प्रधान डंसा पदमा देवी, वीरेंद्र नेगी, शीश कुमार, तरूण शर्मा, विश्रू...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment