Tuesday, April 4, 2017

एनआईटी के स्टूडेंट अभिमन्यु ने बनाया डिजिटल स्टार्टअप नेटवर्क

हमीरपुर | एनआईटीहमीरपुर के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट अभिमन्यु ने स्टार्टअप इंडिया के तहत एक डिजिटल मार्केटिंग नेटवर्क तैयार किया है। इसके जरिए छोटे से छोटा दुकानदार भी खुद को ऑनलाइन जोड़ कर देश के किसी भी कोने के उपभोक्ता तक पहुंच सकता है। इस डिजिटल मार्केटिंग नेटवर्क की विशेषता यह है कि दुकानदार जो कुछ भी बेचता है उसकी फोटो, कीमत और संबंधित वस्तु की विशेषताएं नेटवर्क के जरिए ग्राहक तक सीधी पहुंच जाएंगे। इस नेटवर्क से जुड़ने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जरिए प्ले स्टोर से वीएआईओटीआई नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। इसी के जरिए दुकान रजिस्टर होगी एप्लीकेशन के ऑप्शन माय शॉप में जाकर इसे खोल कर क्लिक करके दुकान को रजिस्टर किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment