Tuesday, April 4, 2017

कश्मीर फॉरेस्ट बीट में खैर अवैध कटान की कंजरवेटर से शिकायत

हमीरपुर | बड़सरवन रेंज के हरेटा ब्लॉक की कश्मीर बीट में सरकारी भूमि पर से खैर के हरे पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत वहां के एक ग्रामीण ने कंजरवेटर हमीरपुर से की है। शिकायत पर कंजरवेटर ने संबंधित वन रेंज अधिकारी को इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द देने के निर्देश दिए हैं। कश्मीर गांव के राजेश कुमार ने लिखित शिकायत में कहा है कि कश्मीर, नुगरां भिडे़ टहली इलाकों में खैर के हरे पेड़ों का जड़ पटान कर करीब 40 से 50 पेड़ों का अवैध कटान किया गया है। नुगरां के जंगल में चीड़ के हरे पेड़ काटे गए हैं। लेकिन संबंधित फॉरेस्ट गार्ड ने इस अवैध कटान पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। राजेश ने बताया कि यही नहीं टीका जसाई में नाैतोड़ भूमि से हाल ही में करीब 50 खैर के हरे पेड़ों का भी अवैध कटान हुआ है और टीका भिडे़ में भी से 20 से 25 चीड़ के हरे पेड़ बिना परमिशन के अवैध ढंग से काटे गए हैं। अवैध तरीके से पेड़ों के कटान के अन्य जंगलों में भी मामले हैं, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। इस बारे में संबंधित फॉरेस्ट गार्ड को कई बार सूचित किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment