Tuesday, April 4, 2017

ऐतिहासिक रही एबीवीपी की छात्र आक्रोश रैली

रामपुर बुशहर – एबीवीपी ने 30 मार्च को शिमला में हुई विशाल छात्र आक्रोश रैली को ऐतिहासिक बताया।  छात्र आक्रोश रैली में एबीवीपी विभाग के करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह बात जिला संयोजक सचिन नेगी और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कल्पना नेगी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिमला में 30 मार्च को हुई आक्रोश रैली में पूरे प्रदेश से 25 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में रामपुर से 30 से ज्यादा बसें शिमला गई थीं और रामपुर विभाग से 2500 छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक रैली में शरीक हुए थे। अखिल विद्यार्थी परिषद ने संपूर्ण रामपुर के लोगों का आभार जताया है, क्योंकि एबीवीपी ने एक लाख बीस हजार के करीब धन संग्रह पूरे समाज से किया था। विधार्थी परिषद ने गृह संपर्क अभियान चलाया था, जिसमें परिषद के कार्यकर्ता सभी गांवों में घर-घर गए। इस दौरान उन्होंने समाज की समस्याओं के बारे में बताया और धन संग्रह भी किया। यह विशाल रैली इसलिए सफल रही, क्योंकि संपूर्ण समाज ने इस रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया था। जिला संयोजक सचिन नेगी ने कहा कि अगली सरकार पूर्णतः छात्र समस्याओं पर गौर करेगी और कोई भी छात्र विरोधी निर्णय नहीं लेंगे। कल्पना नेगी ने बताया कि एबीवीपी रूसा, छात्र संघ चुनाव बहाली और छात्र विरोधी समस्याओं को पिछले चार वर्षों से लगातार सरकार के समक्ष उठा रही है। एबीवीपी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो आन वाले विधानसभा चुनावों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस मौके पर एबीवीपी उपाध्यक्ष हिमांशु कंवर और छात्रा प्रमुख मीनाक्षी मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment