
जुब्बल-कोटखाईनावर मंडल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शिमला रैली में प्रदेश के सेब उत्पादकों से सोलन में सेब का आयात शुल्क बढ़ाने का वादा पूरा करने पर निराशा जताई है। मंडल के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा कहते नहीं थक रहे थे कि प्रधानमंत्री प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए पैकेज लाएंगे और सीए स्टोर सहित कई प्रकार की घोषणाएं करेंगे लेकिन शिमला में आयोजित रैली में सेब को लेकर कोई घोषणा होने से बागवानों को निराशा का सामना करना पड़ा है। लोकसभाचुनावों से पूर्व किया था वादा मंडलअध्यक्ष रमेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम रांटा,जिला उपाध्यक्ष गुमानसिंह, जिप सदस्य मोतीलाल सिथटा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम कंवर, खेतीहर किसान मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत जनारथा, प्रवक्ता प्रमोद ओमटा आदि ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि लोकसभा चुनावों से पूर्व नरेन्द्र मोदी ने सोलन में कहा था कि सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद अभी तक यह घोषण अमल में नहीं आई है। मंडल कांग्रेस ने कहा है कि...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment