Thursday, April 13, 2017

कुटल-शरशाह सड़क को हफ्ते में बहाल किया तो होगा घेराव

बरसात मंे चट्टान गिरने से बंद पड़ी हुई सड़क, जहां लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। जल्द सड़क होगी बहाल ^सड़ककी समस्याओं को लेेकर ग्रामीण आए थे। बहाल करने के लिए मजदूर और जेसीबी मौके पर भेज दिया गया है। अब जल्द से जल्द सड़क बहाल कर दिया जाएगा। यशपालचौधरी अधिशासी अभियंता निरमंड नहीं हटी चटट्ानें लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष है। प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सड़क की खस्ताहालत को एक सप्ताह के अंदर ठीक नहीं होती तो ग्रामीण लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इनका कहना है कि सड़क की एक मात्र जरिया होता है जिससे इलाके की तरक्की सुनिश्चित होती है। एक साल से सड़क पर पड़ी चट्टानों को लोक निर्माण विभाग नहीं हटा पाया है। इससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उस मरीज को चारपाई या कंधों पर उठाकर इस रास्ते से पार करवाना पड़ रहा है। कभी कभार तो मरीज रास्ते में ही दम मरीज तोड़ देते हैं। ये रहे...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment