Thursday, April 13, 2017

सड़क किनारे पार्क वाहनों से ली जाए फीस

नगरपरिषद सोलन ने ठोडो ग्राउंड से पुंजविला स्कूल की सड़क किनारे खड़ी की जाने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल की नीलामी कर दी गई है, जबकि यह सड़क कभी भी सरकार विभाग की तरफ से अधिसूचित नहीं की गई है। इसका स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताया है। लोगों ने इस समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता ईओ बीआर नेगी को ज्ञापन साैंपा। यह सड़क सिर्फ लोगों के घरों के लिए निर्मित की गई है। इस सड़क पर गाड़ियों का आगमन भी बहुत कम है। लोगों ने इस स्थान को भुगतान पार्किंग स्थल बनाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। साथ ही तुरंत प्रभाव से पार्किंग फीस की वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की। कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने लोगों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पार्किंग की आड़ में वसूली करने के विरोध में नप अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते लोग। मांग को लेकर लोगों ने नप अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment