Thursday, April 13, 2017

मुख्य टैंक में सरप्लस पानी, फिर भी सप्लाई होने से लोगांे में पनपा रोष

शहरमें आईपीएच नगर परिषद की लापरवाही से आवासीय कॉलोनियों के सैकड़ों परिवार पानी को तरस रहे हैं लेकिन इस वर्ग की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। इससे लाेगों में प्रदेश सरकार सहित प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। आमतौर पर शहर में गर्मियों के मौसम में पानी की राशनिंग की जाती है लेकिन विभागीय खींचतान मनमानी के चलते मुख्य टैंक में पानी की सरप्लस मात्रा होते हुए भी प्रभावित कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस समस्या के हल के लिए स्थानीय लोग विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों की गैर मौजूदगी के चलते सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में बेलगाम सिस्टम की खामियों का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मांगानुसारहो रही लिफ्टिंग आईपीएचनगर परिषद की तरफ से प्रशासन काे सौंपी जा रही डेली रिपोर्ट के मुताबिक शहर में मांगानुसार पानी लिफ्ट हो रहा है लेकिन डिस्ट्रिब्यूशन की खामियों के चलते लोग पानी का तरस रहे हैं। इससे विभागीय तालमेल की पोल खुल रही है। शहर की हाउसिंग कॉलोनी फेज-एक दो समेत देंऊघाट, खुंडीधार, आंजी, रबौण सपरून क्षेत्र में इन...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment