Sunday, April 30, 2017

माहौरी छैला खड्‌ड में अवैध खनन में लगी जेसीबी दो टिप्पर पकड़े

पुलिसने शनिवार को छैला माहौरी खड्‌ड में अवैध खनन के काम में लगी एक जेसीबी मशीन दो टिप्परों को हिरासत में लिया है। इनके चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनोज जोशी ने बताया कि कई दिनों से इस खड्‌ड में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को कोटखाई पुलिस के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस दल ने यहां छापेमारी की और इन वाहनों चालकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन पूछताछ शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment